Jammu Kashmir: सुंदरबनी क्रिकेट क्लब शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा

सुंदरबनी क्रिकेट क्लब ने कैंट क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से मात देकर शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में जगह बना ली है।अखनूर स्पोटर्स क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अखनूर के मैदान में खेले जा रहे हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 01:35 PM (IST)
Jammu Kashmir: सुंदरबनी क्रिकेट क्लब शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा
शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सुंदरबनी क्रिकेट क्लब की टीम।

जम्मू, जागरण संवाददाता। सुंदरबनी क्रिकेट क्लब ने कैंट क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से मात देकर शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में जगह बना ली है।अखनूर स्पोटर्स क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अखनूर के मैदान में खेले जा रहे हैं।

प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले  में कैंटर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 16.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। राकेश बाबा ने 18 रन, अभिनव पूरी ने 15 रन और राज कुमार ने 10 रन का योगदान दिया। सुंदरबनी क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक तीन विकेट, आरिफ और राघव दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मिक्की और आशुतोष ने भी एक-एक विकेट हासिल की।

जवाब में सुंदरबनी क्रिकेट क्लब की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 13.2 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मिक्की ने 22 गेंदों में 26 रन, रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में 17 रन और राजेश ने 18 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया। कैंट क्रिकेट क्लब की ओर से विजय डोगरा ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए जबकि आकाश चौधरी भी एक विकेट हासिल करने में सफल रहे। मैच में दयाल सिंह और विकास बाली अम्पायर व रोहित और सुशील गुप्ता स्कोरर थे।

प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अखनूर स्पोटर्स क्लब के वाइस चेयरमैन डॉ. रोमेश कश्यप मुख्य अतिथि जबकि कूष्ण लाल और दीपक मैनी विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता का आयोजन अखनूर स्पोटर्स क्लब द्वारा जम्मू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शाम सिंह लंगेह और ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के चेयरमैन विष्णुकांत शर्मा की देखेरख में किया गया है।

chat bot
आपका साथी