नौ जिलों में चला सुलभ का स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, जम्मू : सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने श्रीनगर समेत जम्मू संभाग के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 02:37 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 02:37 AM (IST)
नौ जिलों में चला सुलभ का स्वच्छता अभियान
नौ जिलों में चला सुलभ का स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, जम्मू : सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने श्रीनगर समेत जम्मू संभाग के नौ जिलों के 21 कस्बों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष साफ-सफाई की। देश भर में सुलभ ने 550 जिलों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो 2 अक्टूबर तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ ने भी इसमें योगदान दिया है। इसी के तहत शनिवार को सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने जम्मू-कश्मीर में इस मिशन को कामयाब करने के लिए 21 कस्बों में कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए अपने आसपास स्वच्छता रखने पर जोर दिया जाएगा।

शनिवार को इस अभियान के तहत जिला जम्मू के बस स्टैंड, एसएमजीएस अस्पताल, जीएमसी बख्शी, बाहु प्लाजा, आरएसपुरा व अखनूर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं कठुआ व लखनपुर, सांबा, बड़ी-ब्राह्मणा, मानसर, ऊधमपुर, पत्नीटाप, कटड़ा, रामबन, उखराल, राजौरी, सुंदरबनी, नौशहरा, पुंछ में अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्रीनगर में भी इस अभियान को चलाया गया। सुलभ जम्मू-कश्मीर के कंट्रोलर अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी इसके तहत सुलभ अपना योगदान देगा।

chat bot
आपका साथी