सब सेंटर में सुविधा न मिलने पर ग्रामीण ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए खोल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 07:52 PM (IST)
सब सेंटर में सुविधा न मिलने पर ग्रामीण ने जताया रोष
सब सेंटर में सुविधा न मिलने पर ग्रामीण ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए खोले गए स्वास्थ्य केंद्रों से ग्रामीणों को पर्याप्त उपचार की सुविधा नहीं मिल रही है। मरीजों को छोटे छोटे उपचार के लिए शहर में गैरसरकारी डॉक्टरों के पास जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वीरवार को इन्हीं सब समस्याओं को लेकर सीमांत गांव कूल कोठे के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में विभाग द्वारा खोले गए स्वास्थ्य सब सेंटर में कोई स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों के लिए नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सुविधाएं तो दूर की बात है जहां तो कई कई दिन तक कर्मचारी सब सेंटर को खोलते ही नहीं हैं। अगर इसकी शिकायत अगर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी से करते हैं तो वह भी इसमें कुछ कदम उठाने के बजाय उनको ही कुछ भी करने करने की धमकी देते है। ऐसे में वह परेशान हैं। विरोध जता रहे ग्रामीण ने बताया कि गांव में किसी तरह आंदोलन कर उन्होंने सरकारी स्वास्थ केंद्र मंजूर कराया पर आज ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने बताया कि जहां पर लोगों को कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। सब सेंटर में तैनात कर्मचारी, डॉक्टर आते ही नहीं है। एक एनओ 15 दिन के बाद एक दिन इसको खोलता है और अगर उसको भी इसको न खोलने की वजह पूछो तो वह उसकी कहीं भी शिकायत करने की बात करता है। विरोध करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस संबंध में स्थानीय ब्लॉक मेडिकल अधिकारी से भी मिलकर इसकी शिकायत करने का प्रयास किया पर वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर सरकार ने इतना पैसा खर्च स्वास्थ्य केंद्र खोला है तो उसका लाभ भी लोगों को मिलना चाहिए। इस बात का ख्याल भी सरकार को रखना चाहिए पर ऐसा नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अब भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो पूरा गांव अब इसको लेकर सड़क पर उतर आएगा।

chat bot
आपका साथी