राज्य भर में 660 विद्यार्थियों ने दिया आइआइटी की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, जम्मू : देशभर में आयोजित जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा जम्मू में भी आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 03:09 AM (IST)
राज्य भर में 660 विद्यार्थियों ने  दिया आइआइटी की प्रवेश परीक्षा
राज्य भर में 660 विद्यार्थियों ने दिया आइआइटी की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, जम्मू : देशभर में आयोजित जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा जम्मू में भी आयोजित हुई। इसमें राज्यभर से 660 छात्रों ने दो चरणों में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया। रविवार सुबह नौ बजे शुरू हुई परीक्षा में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के सवाल पूछे गए। पेपर 180 नंबर के थे। कुल 360 नंबर के पेपर का परिणाम 10 जून तक निकलने की संभावना है।

परीक्षा शहर के बाहरी क्षेत्र कालूचक में स्थित आइऑन टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज सेंटर में आयोजित हुई। इसमें छात्रों को सुबह साढ़े सात बजे सेंटर के बाहर पहुंचने के लिए कहा गया था। दूसरे चरण का पेपर दो बजे शुरू हुआ और छात्रों को 12:45 बजे सेंटर पर पहुंचना था। अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों के लिए खाना साथ लाए थे। कश्मीर, डोडा, पुंछ, राजौरी जिलों के अलावा लद्दाख से भी कुछ छात्र परीक्षा देने पहुंचे। ऐसा लगा माता-पिता परीक्षा दे रहे

जेईई एडवांस के पेपर को देखते हुए लग रहा था कि यह परीक्षा बच्चे नहीं बल्कि माता-पिता दे रहे हैं। रविवार को करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच माता-पिता सुबह से शाम तक सेंटर के बाहर खड़े रहे। कुछ ने तो पेड़ों की छांव में आसरा लिया था तो कई ने आसपास की दुकानों में बैठ कर पूरा दिन बिताया। जेईई एडवांस का पेपर छात्रों को मुश्किल लगा

सेंटर से पेपर देकर बाहर निकले छात्रों का कहना है कि पेपर मुश्किल था। इस बार मैथ का पेपर अधिकतर छात्रों को मुश्किल लगा। ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण छात्रों को अपने प्रश्नों के उत्तर आंसर की में नहीं मिल पाए, क्योंकि उन्हें प्रश्न पत्र की कापी ऑनलाइन के कारण नहीं मिली। कुछ को¨चग इंस्टीट्यूट के टीचर सेंटर के बाहर पहुंचे और उन्होंने अभिभावकों के लिए पानी का इंतजाम भी किया। टीचरों का कहना कि इसी हफ्ते पूछा गया पेपर ऑनलाइन होगा और उसके बाद ही आंसर की तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी