जम्मू कश्मीर में कोरोना मामले में मामूली कमी पर अभी भी छह हजार से अधिक संक्रमित

जम्मू संभाग में आए मामलों में सबसे अधिक 1075 जम्मू जिले में हैं। यह जिले में पिछले चार दिनों में सबसे कम हैं। जिले में 1307 मामले एक दिन में अधिकतम दर्ज हो चुके हैं। जम्मू जिले में सबसे अधिक 53 मामले लड़कियों के हाई स्कूल गांधीनगर में आए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:15 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना मामले में मामूली कमी पर अभी भी छह हजार से अधिक संक्रमित
पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6253 संक्रमण के नए मामले आए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। लेकिन संक्रमितों की संख्या अभी भी छह हजार से अधिक बनी हुई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6253 संक्रमण के नए मामले आए। वहीं सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा अब 4605 हो गया है। इस दौरान 2493 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आए 6253 मामलों में से 1754 जम्मू संभाग और 4479 मामले कश्मीर संभाग से आए।

जम्मू संभाग में आए मामलों में सबसे अधिक 1075 जम्मू जिले में हैं। यह जिले में पिछले चार दिनों में सबसे कम हैं। जिले में 1307 मामले एक दिन में अधिकतम दर्ज हो चुके हैं। वहीं जम्मू जिले में रविवार को सबसे अधिक 53 मामले लड़कियों के हाई स्कूल गांधीनगर में आए। इसी तरह सतवारी चौक में एक, बस स्टैंड में 12, तालाब तिल्लो में तीन, त्रिकुटा नगर में एक ओर 14 मोबाइल सैंपलिंग में आए। इसके अलावा मेडिकल कालेज में भी स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित आने का सिलसिला जारी है। अभी तक पूरे जम्मू-कश्मीर में 1600 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित आ चुके हैं। इसके अलावा ऊधमपुर जिले में आठ यात्रियों सहित 114 लोग संक्रमित आए। राजौरी में 35, डोडा में 140, कठुआ 83, सांबा 47, किश्तवाड़ 26, पुंछ में 10 और रामबन में 176 संक्रमित आए। रियासी जिले में 48 संक्रमित आए। इसमें 23 यात्री शामिल हैं। जम्मू संभाग में कुल 76 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसी तरह कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 2464 संक्रमित आए। इसके अलावा बारामुला में 564, बडगाम में 590, पुलवामा में 150, कुपवाड़ा में 344, अनतंनाग में 578, बांडीपोरा में 261, गांदरबल में 320, कुलगाम में 174 और शोपियां में 54 मामले आए। पिछले 24 घंटों के दौरान सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। इनमें तीन जम्मू संभाग और चार कश्मीर संभाग के रहने वाले थे।

जम्मू संभाग में दो मौतें जम्मू जिले में हुई। एक गांधीनगर की रहने वाली 72 साल की महिला थी। उसने एक भी डोज नहीं ली थी। एक 79 साल का पलौड़ा का रहने वाला बुजुर्ग था और उसने दोनो ही डोज ली हुई थी। इस बार मरने वाले मरीजों में पचास से साठ फीसद ऐसे हैं जिन्होंने दोनों डोज ली हुई है। यही नहीं लगातार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 42,866 हो गई है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 11,079 सक्रिय मरीज हैं जबकि जम्मू जिले में दूसरे नंबर पर 8825 मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी