राज्य सरकार व भाजपा पर बरसे पैंथर्स नेता

संवाद सहयोगी, विजयपुर : विजयपुर के स्वांखां मोड़ में पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 07:51 PM (IST)
राज्य सरकार व भाजपा पर बरसे पैंथर्स नेता
राज्य सरकार व भाजपा पर बरसे पैंथर्स नेता

संवाद सहयोगी, विजयपुर : विजयपुर के स्वांखां मोड़ में पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी के प्रांतीय प्रधान राजेश पड़गोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने भी शिरकत की व जम्मू सूबे को अलग राज्य बनाने को लेकर जम्मूवासियों को जागरूक करने व आगामी 23 मार्च को जम्मू में मनाए जा रहे पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने व अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का कार्यकर्ताओं व लोगों से आह्वान किया।

सम्मेलन के दौरान पैंथर्स नेता राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार व भाजपा पर जमकर बरसे। सरकार पर हर फ्रंट पर नाकाम रहने व भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं को मनकोटिया ने कहा कि जेएंडके का पुनर्गठन कर जम्मू को अलग राज्य बनाने से ही जम्मू के लोगों को उनका हक व इंसाफ मिलेगा। जम्मू को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर पार्टी संघर्ष कर रही है। जम्मूवासियों से एक मंच पर एकत्रित होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मूवासियों से हो रहे भेदभाव व सभी समस्याओं का एक ही स्थायी हल है। जम्मू अलग राज्य का गठन हो। कार्यकर्ताओं से 23 मार्च को पार्टी की स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने व जम्मू को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने पीडीपी के समक्ष घुटने टेक दिए हैं। भाजपा भी जम्मूवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। पैंथर्स पार्टी ही जम्मूवासियों को इंसाफ दिलवा सकती है।

chat bot
आपका साथी