प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कई पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं

संवाद सहयोगी मीरां साहिब प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना ने शनिवार को गाजिया सिंहपुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:38 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 05:38 AM (IST)
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कई पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कई पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना ने शनिवार को गाजिया, सिंहपुरा, कुलिया, सिबल कैंप आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। कांग्रेस नेता का लोगों ने हार पहनाकर स्वागत किया और उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए एक ही किस्त मिलने, मनरेगा का भुगतान नहीं जारी होने, वृद्धा पेंशन नहीं मिलने जैसी कई समस्याओं के बारे में बताया। रैना ने कहा कि उन्होंने लोगों की समस्याओं का जानने के लिए यह दौरा किया है। ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार सिर्फ हवाई बातें की करना जानती है और जमीनी स्तर पर लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि भाजपा ने जो सपने दिखाए वे हवा हो गए हैं। इस मौके पर उनके साथ ब्लाक प्रधान आरएसपुरा श्याम मेहरा, ब्लाक प्रधान मीरां साहिब गुरमीत सिंह, हरिचंद भगत, सुरेश शर्मा, मूलचंद, अमरनाथ, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस की बैठक में सीमावर्ती लोगों की समस्याओं पर मंथन

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह की अध्यक्षता में आरएसपुरा में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीमावर्ती लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न गांवों से आए पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता चौधरी मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाएं ताकि पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो सके और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी जम्मू कश्मीर में अपने दम पर सरकार बना सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शरणार्थी परिवारों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा है। इस तरफ सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कस्बे में जो नाके लगाए जा रहे हैं, उन्हें कम किया जाना चाहिए क्योंकि आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी