घाटी में तैनात सीमा सशस्त्र बल के एसएसबी इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

घाटी में तैनात सीमा सशस्त्र बल एसएसबी के एक इंस्पेक्टर ने सोमवार को कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 01:47 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 01:47 PM (IST)
घाटी में तैनात सीमा सशस्त्र बल के एसएसबी इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या
घाटी में तैनात सीमा सशस्त्र बल के एसएसबी इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। घाटी में तैनात सीमा सशस्त्र बल एसएसबी के एक इंस्पेक्टर ने सोमवार को कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली। फिलहाल, एसएसबी और राज्य पुलिस ने इस संदर्भ में अलग-अलग मामले दर्ज कर इंस्पेक्टर द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरु कर दी है।

आत्महत्या करने वाले इंस्पेक्टर की पहचान एसएसबी की 13वीं वाहिनी में तैनात इंस्पेक्टर गुटी लाल (नंबर-12070015 ) के रुप में हुई है।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पौने दस बजे गांदरबल के पास स्थित डिगनीबल इलाके में स्थित एसएसबी के शिविर में आज अचानक गोली चलने की आवाज आई। शीविर में मौजूद सभी जवान और अधिकारीइससे सन्न रह गए और सभी ने आतंकी हमला समझ, अपनी पोजीशन ले ली।

इस बीच, कुछ जवान शिविर के उस हिस्से में पहुंचे,जहां से गोली चलने की आवाज आई थी। वहां उन्होंने इंस्पेक्टर गुटी लाल को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा। उसके साथ ही उसकी सर्विस राइफल भी थी। जवानों ने तुरंत उसे वहां से अस्पताल पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। 

chat bot
आपका साथी