श्रीनगर आतंकी हमला: जिंदगी की जंग हार गया एक और जवान, बलिदान होने वालों की संख्या 3 हुई

घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन टाप नील भरथंड रामबन और रियासी जिले के मामाकोटी महोरे के रहने वाले सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सफीक अली ने 92 बेस कैंप सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 01:03 PM (IST)
श्रीनगर आतंकी हमला: जिंदगी की जंग हार गया एक और जवान, बलिदान होने वालों की संख्या 3 हुई
11 घायल जवानों का इलाज अभी भी चल रहा है।

श्रीनगर, जेएनएन : श्रीनगर के प्रवेश द्वार पंथाचौक में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में घायल 13 जवानों में से एक और जवान आज सुबह बलिदान हो गया। इसके साथ ही आतंकी हमले में बलिदान होने वाले जवानों की संख्या तीन हो गई है। 12 घायल जवानों का इलाज अभी भी चल रहा है। बलिदान प्राप्त करने वाले जवान की पहचान कांस्टेबल रमीज अहमद पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी याचामा गांदरबल के तौर पर हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने जवान के बलिदान की पुष्टि करते हुए बताया कि कांस्टेबल रमीज आज सुबह इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए। 

आपको बता दें कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में अरिपोरा जेवान के पास पंथाचौक में सोमवार शाम पुलिस की सशस्त्र बल को लेकर जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने अचानक से हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पहले बस पर ग्रेनेड फेंका और बाद में अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में करीब 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायल होने के बावजूद जवानों ने आतंकवादियों का सामना किया और उन्हें वहां से भाग जाने को मजबूर कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भागने में सफल रहे।

घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन टाप नील भरथंड रामबन और रियासी जिले के मामाकोटी महोरे के रहने वाले सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सफीक अली ने 92 बेस कैंप सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी "कश्मीर टाइगर्स" ने ली है। उनके संगठन के तीन आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। कश्मीर टाइगर्स जैश-ए-मोहम्मद से ही संबंध रखता है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जवाबी फायरिंग में एक आतंकवादी घायल हुआ है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। जलद ही सभी आतंकवादियों को अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा।

हमले में बलिदान : 1. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन भट्ट निवासी जिला रामबन 2. कांस्टेबल शफीक अली निवासी जिला रियासी 3. कांस्टेबल रमीज अहमद

हमले में घायल : 1. कांस्टेबल विकास शर्मा 2. कांस्टेबल अब्दुल मजीद 3. कांस्टेबल मुदस्सिर अहमद 4. कांस्टेबल रवि कांत 5. कांस्टेबल शौकत अली 6. कांस्टेबल अरशद मोहम्मद 7. कांस्टेबल आदिल अली 8. कांस्टेबल संजय कुमार 9. कांस्टेबल बिशंबर दास 10. कांस्टेबल सज्जाद अहमद 11. कांस्टेबल नरेंद्र कुमार 12. लियाकत अली

chat bot
आपका साथी