23 अक्टूबर से दिसंबर के बीच कटड़ा के लिए चलेंगी स्पेशल और साप्ताहिक ट्रेनें

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दो विशेष रेलगाड़ियां शुरू हो रहीं हैं। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (04402) 23 अक्टूबर से पहली दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 03:15 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:12 AM (IST)
23 अक्टूबर से दिसंबर के बीच कटड़ा के लिए चलेंगी स्पेशल और साप्ताहिक ट्रेनें
23 अक्टूबर से दिसंबर के बीच कटड़ा के लिए चलेंगी स्पेशल और साप्ताहिक ट्रेनें

जागरण संवाददाता, जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दो विशेष रेलगाड़ियां शुरू हो रहीं हैं। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (04402), 23 अक्टूबर से पहली दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में (04401) नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.35 बजे कटड़ा पहुंचेगी। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वातानुकूलित सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, और सोनीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 04612 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात को 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04611 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27 अक्टूबर से पहली दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी देवी पहुंचेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

पंजाब के कई क्षेत्रों में कृषि भूमि सुधार कानून के खिलाफ जारी आंदोलन को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने जम्मू से दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष राजधानी एक्सप्रेस और 18 अक्टूबर तक रद कर दिया है। इससे पहले इस रेलगाड़ी को 16 अक्टूबर तक रद रखा गया था। वहीं अभी तक नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी