मल्हार में भी बारिश-बर्फबारी से बिजली गुल

बिजली विभाग लोगों को दगा दे गया । यहां लोहाई मल्हार तहसील में वीरवार से बिजली गुल गई तो बिलावर के मैदानी इलाकों में विभाग ने बिजली को सुचारू कर दिया गया। करीब पचास हजार के करीब आबादी दो दिनों से अंधेरे में है। बिजली ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:41 AM (IST)
मल्हार में भी बारिश-बर्फबारी से बिजली गुल
मल्हार में भी बारिश-बर्फबारी से बिजली गुल

संवाद सहयोगी, बिलावर: लोहाई मल्हार तहसील में वीरवार से बिजली गुल गई है, जबकि बिलावर के मैदानी इलाकों में विभाग ने बिजली को सुचारु कर दिया है। लोहाई मल्हार तहसील के अधिकतर क्षेत्रों में ताजा बर्फभारी के कारण बिजली ढांचे को नुकसान हुआ है। लोहाई मल्हार के अलावा मलाड बिलावर के दियोता, धार डुग्गनू, मडहून, सेरी मुनी में दो दिनों से बिजली गुल है। जिसने लोगों की परेशानियों को बारिश के इन दिनों में बढ़ा कर रख दिया है। मलाड के सरपंच अब्दुल गनी, किशोर कुमार, रमेश कुमार, शंकर सिंह आदि ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली जाना आम बात हो गई है। यहां मौसम खराब हुआ नहीं कि पहाडी क्षेत्रों में बिजली गुल हो जाती है, जो कई कई दिन नहीं आती। इस बारे में बिजली विभाग के एईई बिजली सब डिवीजन अश्वनी कुमार ने बताया कि बर्फभारी के कारण लोहाई मल्हार में बिजली गुल है। बिजली को सुचारु करने में खराब मौसम आडे़ आ रहा है। मौसम ठीक होते ही बिजली को सुचारु कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी