कश्मीर में बर्फबारी, जम्मू बादलों के आगोश में

कश्मीर के उच्च पर्वतीसय क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू में बादल छाने और शीतलहर के बीच राज्य भर में तापमान लुढ़क गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:22 PM (IST)
कश्मीर में बर्फबारी, जम्मू बादलों के आगोश में
कश्मीर में बर्फबारी, जम्मू बादलों के आगोश में

जम्मू, जागरण संवाददाता । कश्मीर के उच्च पर्वतीसय क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू में बादल छाने और शीतलहर के बीच राज्य भर में तापमान लुढ़क गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी से जम्मू-कश्मीर में तुलनात्मक रूप से तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और यह 23 जनवरी तक रहेगा और 22 जनवरी को चरम पर रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाले कम से कम पांच दिनों के लिए भारी बर्फबारी का अनुमान है। इस अवधि के दौरान घाटी में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान लोगों को अपने आप काे गर्म रखने एवं रात को बिना जरूरी काम के घरों से न निकलने का सुझाव दिया गया है।

घाटी में तापमान श्रीनगर में शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे। पहलगाम में शून्य से 4.2 और गुलमर्ग माइनस 6.0 रहा। पहले से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। रात भर बादल छाने से समग्र न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है।

लद्दाख क्षेत्र में द्रास शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.2 नीचे दर्ज किया गया। मंगलवार को इसका अधिकतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस कम था। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6.2 कटरा में 7.0 बटोत में 3.1, बनिहाल में 1.6 और भद्रवाह में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी