Jammu: पुलिस कर्मी की पत्नी का पर्स छीन कर झपटमार फरार

महिला ने अपने पर्स को गोद में रखा हुआ था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक स्कूटी के पीछे से आए। युवकों ने अचानक से महिला की गोद में रखे पर्स को छीन लिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 05:09 PM (IST)
Jammu: पुलिस कर्मी की पत्नी का पर्स छीन कर झपटमार फरार
Jammu: पुलिस कर्मी की पत्नी का पर्स छीन कर झपटमार फरार

जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर के ज्यूल चौक के ऊपर फ्लाई ओवर में स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला का पर्स छीन कर झपटमार फरार हो गए। महिला का पति राज्य पुलिस में तैनात है। वारदात को अंजाम देने के बाद झपटमार बिना किसी चुनौती के मौके से भागने में कामयाब हो गए। अज्ञात झपटमारों के विरुद्ध बस स्टैंड पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया। वारदात के दौरान महिला भी घायल हो गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया।

झपटमारों ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। रजनी देवी पत्नी अतुल सिंह निवासी न्यू प्लाट अपने पति के साथ केसी चौक से बिक्रम चौक की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर पर स्कूटी में सवार होकर जा रही थी। स्कूटी महिला का पति अतुल सिंह चला रहा था जबकि रजनी देवी पिछली सीट पर बैठी थी।

महिला ने अपने पर्स को गोद में रखा हुआ था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक स्कूटी के पीछे से आए। युवकों ने अचानक से महिला की गोद में रखे पर्स को छीन लिया। हालांकि महिला ने पर्स को वापिस खिंचने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और फ्लाई ओवर पर गिर पड़ी। झपटमार बिना किसी चुनौती के मौके से भागने में कामयाब हो गए। स्कूटी के सड़क पर गिरने से महिला को हल्की चोटें आ गई। उसे उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में ले जाया गया।

घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए इस बात को लेकर सहमती नहीं बन रही थी कि झपटमारी फ्लाई ओवर के जिस हिस्से में हुई है वह बस स्टैंड पुलिस थाने का क्षेत्र है या फिर नवाबाद पुलिस थाने का इलाका है। वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बचाव करने के बाद अंतिम में बस स्टैंड पुलिस थाने में मामले को दर्ज किया गया गया। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से झपटमारों के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी