सेबों के जरिये अलगाववाद का जहर घोलने की साजिश, सेब पर पाक व आतंकियों के समर्थन में लिखे हैं नारे

थाना प्रभारी संजीव चिब ने बताया कि अभी तक की जांच से पता चला है कि स्थानीय विक्रेताओं ने सेब जम्मू से लाया है। जहां से यह सेब लाया गया है उन्होंने भी कश्मीर से इसे मंगवाया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:37 PM (IST)
सेबों के जरिये अलगाववाद का जहर घोलने की साजिश, सेब पर पाक व आतंकियों के समर्थन में लिखे हैं नारे
सेबों के जरिये अलगाववाद का जहर घोलने की साजिश, सेब पर पाक व आतंकियों के समर्थन में लिखे हैं नारे

कठुआ, जागरण संवाददाता। आतंकी और अलगाववादी संगठनों की हताशा साफ झलक रही है। कश्मीर में सेब के लिए ट्रक चालक को निशाना बनाने के बाद अब सेबों के जरिये लोगों के दिमाग में अलगाववाद का जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। कठुआ के मुख्य बाजार में फल विक्रेता के पास कश्मीर से पेटियों में आए सेबों पर पाकिस्तान और आतंकियों के समर्थन में लिखे नारे मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मुखर्जी चौक के पास फल मार्केट में जाकर फल विक्रेताओं से सेब जब्त कर लिए।

हालांकि, पेटी में बंद सिर्फ चार सेब पर ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे, जो पेटी की ऊपर वाली तह में थे। पेटी में अन्य सेब सामान्य थे। कठुआ में एक साल के भीतर अशांति फैलाने का यह दूसरा प्रयास है। इससे पहले डिग्री कॉलेज में भी डेस्क पर पुलवामा हमले को याद करने की चेतावनी देकर नारे लिखे गए थे।

थाना प्रभारी संजीव चिब ने बताया कि अभी तक की जांच से पता चला है कि स्थानीय विक्रेताओं ने सेब जम्मू से लाया है। जहां से यह सेब लाया गया है, उन्होंने भी कश्मीर से इसे मंगवाया है। सेब पर पाकिस्तान, बुरहान बानी व जाकिर मूसा लिखा है। जबकि एक सेब पर उर्दू में हमें क्या चाहिए आजादी लिखा है।

chat bot
आपका साथी