हेरोइन-हथियारों की तस्करी के मामले में पंजाब, जम्मू और कश्मीर में छापे

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में गत माह 60 किलो हेरोइन व हथियारों की तस्करी के मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर व पंजाब में छापे मारकर छह लोगों को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:24 AM (IST)
हेरोइन-हथियारों की तस्करी के मामले में पंजाब, जम्मू और कश्मीर में छापे
हेरोइन-हथियारों की तस्करी के मामले में पंजाब, जम्मू और कश्मीर में छापे

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में गत माह 60 किलो हेरोइन व हथियारों की तस्करी मामले में पुलिस ने पंजाब से लेकर कश्मीर तक छापेमारी की। आइएसआइ और आतंकियों के साथ गठजोड़ के आरोप में छह लोगों को अखनूर के गड़खाल, पंजाब और कश्मीर से पकड़ा। इनमें दो आरोपित वर्ष 2005 में दिल्ली में सिलसिलेवार धमाके में शामिल में बताए जा रहे हैं। दोनों मामले की सुनवाई के दौरान फरार हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है। पकड़े गए आरोपित सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर और दुबई में ऑपरेट कर रहे आइएसआइ के एजेंटों के संपर्क में थे। सूत्रों के अनुसार 20 सितंबर को पाक से ड्रोन से अरनिया सेक्टर में हेरोइन और हथियारों की खेप को भेजा गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अखनूर के गड़खाल इलाके में रहने वाले बिशन लाल को पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने अरनिया सेक्टर में फेंके मादक पदार्थ और हथियारों को आतंकियों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया था। समय रहते बीएसएफ ने इस खेप को पकड़ लिया था। बिशन लाल मादक तस्करी के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट कर आया हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह कश्मीर और पंजाब में आतंकियों से वह संपर्क में है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीमों को पंजाब और कश्मीर में रवाना किया। दो पंजाब और दो कश्मीर से गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपितों से जम्मू में पूछताछ चल रही है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे। पुलिस अधिकारी जल्द ही पत्रकार वार्ता के दौरान मामले से पर्दा हटाएगी।

chat bot
आपका साथी