शिव सैनिकों ने तहसील में कर्मचारी को पीट कर अधमरा किया

मुंबई की तरह शिवसैनिकों ने मंगलवार को बिश्नाह तहसील कार्यालय में उत्पात मचाया। तहसील कार्यालय में तैनात एक क्लर्क जान मोहम्मद को शिव सेना हिदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 07:48 AM (IST)
शिव सैनिकों ने तहसील में कर्मचारी को पीट कर अधमरा किया
शिव सैनिकों ने तहसील में कर्मचारी को पीट कर अधमरा किया

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : मुंबई की तरह शिवसैनिकों ने मंगलवार को बिश्नाह तहसील कार्यालय में उत्पात मचाया। तहसील कार्यालय में तैनात एक क्लर्क जान मोहम्मद को शिव सेना हिदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। हद तो यह हो गई कि पुलिस कर्मियों को मौके पर पहुंच कर शिव सैनिकों से उस मुलाजिम को छुड़ाना पड़ा। गंभीर हालात में जान मोहम्मद को उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बिश्नाह थाने में दोनों तरफ से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिवसेना हिन्दुस्तान के कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहे गणेश चौधरी ने कहा कि जान मोहम्मद वोटर लिस्ट तैयार करता है। जब इसके पास कोई महिला जाती है तो वह अश्लील टिप्पणी करता है। ऐसी ही हरकत एक महिला कार्यकर्ता तृप्ता देवी के साथ भी की। एक नकल निकलवा देने के बदले उसके साथ अश्लील टिप्पणियां कर रहा था। उससे कई तरह की डिमांड कर रहा था। जब उसने यह बात हमें बताइए तो हम यहां प्रदर्शन करने पहुंचे लेकिन उसने हमारे साथ भी बदतमीजी की। इसके चलते गुस्साए शिवसैनिक तहसील कांप्लेक्स के तीसरे माले में पहुंचे और वहां पर उसके साथ मारपीट करते हुए मैदान में लेकर आए हैं। उसने कहा कि जो लोगों के काम नहीं करेगा, उनके साथ हम ऐसा ही व्यवहार करेंगे ताकि वह दोबारा लोगों को परेशान ना करे।

दूसरी तरफ मुलाजिम जान मोहम्मद ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। अकारण ही आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। किसी महिला के साथ उसने कोई बदतमीजी नहीं की।

तहसील में एक सरकारी कर्मचारी के काम में दखल देना उसको पीटकर अधमरा करना सरासर गलत है। उनके खिलाफ अगर कोई शिकायत थी तो मुझे बताया जाता। उसका समाधान किया जाता। किसी महिला से अभद्रता की गई तो थाने में शिकायत की जा सकती थी। पर कानून को अपने हाथ में लेकर बर्बरता करना दंडनीय अपराध है।

सोहनलाल राणा, तहसीलदार बिश्नाह

chat bot
आपका साथी