शिव सेना ने शुरू किया 10 रुपये में साहेब खाना

जागरण संवाददाता, जम्मू : शिवसेना ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जरूरतमंद लोगों के लिए साहेब खाना योजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:32 AM (IST)
शिव सेना ने शुरू किया 10 रुपये में साहेब खाना
शिव सेना ने शुरू किया 10 रुपये में साहेब खाना

जागरण संवाददाता, जम्मू : शिवसेना ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जरूरतमंद लोगों के लिए साहेब खाना योजना शुरू की है। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन महज 10 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने साहेब खाना योजना का श्रीगणेश किया। बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में आज गरीब, आम आदमी को कुछ राहत होनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार महंगाई के इस दौर में गरीब एवं आम आदमी को भरपेट देने के लिए तमाम इकाइयों को साहेब खाना नाम की योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं । इसके तहत अमलीजामा पहनाते हुए जम्मू-कश्मीर इकाई ने पहल कर दी है। योजना के तहत सस्ते में भोजन शिवसेना भवन, जम्मू में लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। साहनी ने कहा कि प्रतिदिन 500 लोगों के लिए दस रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से राजमा, चावल, पूड़ी, चना की व्यवस्था रहेगी। बहुत जल्द ही शिवसेना बख्शी नगर एवं शालामार अस्पताल में भी यह सेवा शुरू करेगी। साहेब खाना के आरंभ होते ही अनेक लोगों ने बुधवार को भोजन ग्रहण किया और शिवसेना का धन्यवाद किया। संवाददाता सम्मेलन में महिला इकाई की प्रधान मीनाक्षी छिब्बर, कार्यकारी प्रमुख अश्विनी गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी, उप प्रमुख रघुवीर सिंह, यशपाल खजूरिया, सचिव राज सिंह, बलवंत सिंह, सहसचिव राजू सवारियां, राजू चौधरी, प्रवीण गुप्ता, सिकंदर सिंह, राजेश हांडा, सुमित खोसला, मंगू राम, कानूनी सलाहकार संजीव सरीन समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी