Jammu: शिवसेना के निशुल्क सिलाई सेंटर दिखाएंगे महिलाओं को रोजगार की राह

Shiv Sena Free Sewing Centers in Jammu महिला रोजगार को लेकर जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले में कहीं पीछे खड़ा है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं ।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:25 AM (IST)
Jammu: शिवसेना के निशुल्क सिलाई सेंटर दिखाएंगे महिलाओं को रोजगार की राह
आने वाले समय में हम अधिक से अधिक सिलाई केंद्र खोलेंगे

जम्मू, जागरण संवाददाता:  शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की धर्म पत्नी स्वर्गीय मीनाताई का सपना था कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इस सपने को पूरा करने की दिशा में इन दिनों जगह जगह महिलाओं के सिलाई सेंटर खोले जा रहे हैं। इसमें जम्मू के विभिन्न हिस्सों में भी जम्मू और कश्मीर यूनिट मां मीनाताई के नाम से यह सिलाई सेंटर खोलने में लगा हुआ है।

दो माह की अवधि वाले इस काेर्स में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके। शिवसेना भवन त्रिकुटा नगर में पहले ही सिलाई सेंटर खोला जा चुका है जिसका उद्घाटन स्वयं जम्मू और कश्मीर यूनिट के प्रधान मनीश साहनी ने किया था। उनका कहना है कि देश में महिलाओं के रोजगार के बारे में कोई चर्चा ही नही हो रही।

रोजगार के मामले में महिलाओं का प्रतिशत बहुत ही कम है। ऐसे में महिलाएं सशक्त कैसे हो पाएंगी। महिला रोजगार को लेकर जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले में कहीं पीछे खड़ा है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं । मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में महिला बेरोजगारी की दर 76.5 प्रतिशत है जबकि पुरुषों में बेरोजगारी की दर 19.35 प्रतिशत है।

ऐसे में महिलाओं को सशक्त करने का सपना धरा का धरा दिख रहा है। महिलाएं तभी ताकतवर बनेंगी जब उनको रोजगार मिलेगा। साहनी ने कहा कि हिन्दू ह्रदय सम्राट बाल ठाकरे की धर्म पत्नी स्वर्गीय मीनाताई का सपना था कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इस सपने को साकार करने की दिशा में शिव सेना ने काम आरंभ कर दिया है।

आने वाले समय में हम अधिक से अधिक सिलाई केंद्र खोलेंगे, यहां महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार की राह दिखाई जाएगी। इसके लिए हमारा महिला विंग दिन रात काम में जुटा हुआ है। 

chat bot
आपका साथी