सेल्फ हेल्प ग्रुप योजना से रोजगार के अवसर पैदा होंगे

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:48 AM (IST)
सेल्फ हेल्प ग्रुप योजना से  रोजगार के अवसर पैदा होंगे
सेल्फ हेल्प ग्रुप योजना से रोजगार के अवसर पैदा होंगे

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप पर आधारित युवाओं और महिलाओं के लिए सरकार नई योजना बना रही है। इस योजना से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सेल्फ हेल्प ग्रुपों के जरिये स्वरोजगार के साधन जुटाने के लिए 18 से 35 साल के युवाओं और महिलाओं के लिए योजना होगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। दक्षिण कश्मीर के जिलों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं पर विचार विमर्श करते हुए डिवीजनल कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वे कृषि, बागवानी, सहकारिता सोसायटियों, शैक्षिक गतिविधियों, को¨चग सेंटरों, खेल व अन्य क्षेत्रों का डाटा जुटाकर जानकारी उपलब्ध करवाएं। युवाओं और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी संबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएं।

chat bot
आपका साथी