अमरनाथ यात्रा रद होने से आधार शिविर से जाने लगे सुरक्षाबल

जागरण संवाददाता जम्मू वार्षिक अमरनाथ यात्रा के रद होने की घोषणा के बाद बुधवार को दिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:25 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा रद होने से आधार शिविर से जाने लगे सुरक्षाबल
अमरनाथ यात्रा रद होने से आधार शिविर से जाने लगे सुरक्षाबल

जागरण संवाददाता, जम्मू: वार्षिक अमरनाथ यात्रा के रद होने की घोषणा के बाद बुधवार को दिनभर आधार शिविर भगवती नगर में सुरक्षाबल अपना सामान समेटने में जुटे रहे। यात्रा शुरू होने से पूर्व भी जम्मू कश्मीर पुलिस की सिक्योरिटी विग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आधार शिविर को करीब एक माह पूर्व भी अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था। श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने के बाद भगवती नगर के आधार शिविर में ही रखा जाता हैं। यहीं से रोजाना अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु का जत्था रवाना होता हैं।

यात्रा के शुरू होने से पूर्व इस वर्ष सुरक्षा बलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। बिना इजाजत किसी को भी अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। आधार शिविर की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की कतारें लगाने के लिए वहां अस्थाई ढांचे भी तैयार कर दिए गए थे। आधार शिविर के मुख्य द्वार पर सामान की जांच के लिए स्केनिग मशीन और एक्सरे मशीनों को लगा दिया गया था। इन मशीनों की मदद से शिविर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री और उसके सामान की भी बारीकी से जांच संभव हो पाए। बीते मंगलवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण यात्रा नहीं होगी। इसके चलते बुधवार सुबह से ही सुरक्षाकर्मियों ने आधार शिविर को खाली करना शुरू कर दिया। सुरक्षा उपकरणों को हटाने के साथ जवान अपना निजी सामान भी ट्रकों में लादकर अपने शिविर की ओर जाते हुए देखे गए। आधार शिविर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर वह आधार शिविर को पूरी तरह से खाली कर जिला प्रशासन को सौंप देंगे।

chat bot
आपका साथी