Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर से 10 किलो हेरोइन बरामद की

सुरक्षाबलों ने बुधवार को एलओसी के साथ सटे करनाह (कुपवाड़ा) सेक्टर में नशीले पदार्थाें की खेप के साथ घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को नाकाम बनाने का दावा किया है। मंगलवार की रात को हुई यह कोशिश नाकाम रही है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:33 PM (IST)
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर से 10 किलो हेरोइन बरामद की
करनाह सेक्टर में एलओसी पर एक जगह विशेष के पास घुसपैठ की आशंका के चलते नाका लगाया हुआ था।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सुरक्षाबलों ने बुधवार को एलओसी के साथ सटे करनाह (कुपवाड़ा) सेक्टर में नशीले पदार्थाें की खेप के साथ घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को नाकाम बनाने का दावा किया है। मंगलवार की रात को हुई यह कोशिश नाकाम रही है। आतंकी वापस भागने में कामयाब रहे लेकिन मुठभेड़स्थल से 10 किलो हेरोइन मिली है।

संबधित सूत्रों ने बताया कि सेना और बीएसएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने मंगलवार को करनाह सेक्टर में एलओसी पर एक जगह विशेष के पास घुसपैठ की आशंका के चलते नाका लगाया हुआ था। देर रात गए नाका पार्टी ने गुलाम कश्मीर की तरफ से तस्करों और आतंकियों के एक दल को भारतीय सीमा में दाखिल हाेने का प्रयास करते देखा। नाका पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों का ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा। घुसपैठियों ने खुद को फंसते देख, वापस भागना शुरु कर दिया। जवानों ने उन पर गोली भी चलाई लेकिन वे बच निकलने में कामयाब रहे।

बाद में सुरक्षाबलों ने जब एलओसी के अग्रिम हिस्से की तलाशी ली तो उन्हें वहां 10 किलो हेरोइन व अन्य साजो सामान मिला। सूत्रों ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ के साथ मिले अन्य साजो सामान के आधार पर करनाह में सक्रिय नार्काे टेरेरिज्म माड्यूल के सरगना व उसके साथियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह भी करनाह सेक्टर क इसी इलाके से नशीले पदार्थाें की एक बड़ी खेप बरामद की गई थी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं ने कश्मीर में नार्काे टेरेरिज्म के अलग अलग माड्यूल तैयार किए हैं। यह लोग सरहद पार से आने वाले नशीले पदार्थाें को कश्मीर के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाते हैं । इस क्रम मे होनी वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में सक्रिय आतंकियों व अलगाववादियों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीती रात जिस इलाके में नशीले पदार्थाें के साथ आतंकियों ने घु़ुसपैठ का प्रयास किया था, आज सुबह से उस पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलायाजा रहा है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

chat bot
आपका साथी