कटड़ा में होटल वालों को मिलेगा पर्याप्त पानी

जागरण संवाददाता, जम्मू : सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के सचिव फारूक अहमद शाह बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 03:31 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 03:31 AM (IST)
कटड़ा में होटल वालों को मिलेगा पर्याप्त पानी
कटड़ा में होटल वालों को मिलेगा पर्याप्त पानी

जागरण संवाददाता, जम्मू : सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के सचिव फारूक अहमद शाह बुधवार को जिला रियासी में जलापूर्ति योजना धनसर कटरा का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने पानी शुद्ध करने वाली इकाइयों, एलम टैंक, ब्ली¨चग इकाई, फ्लैश मिक्सर सह स्थिर कक्ष और पंप कक्ष के अलावा जलाशयों का जायजा लिया।

सचिव फारूक अहमद को बताया गया कि जल उपचार संयंत्र कटड़ा तीर्थ यात्रियों सहित 50 हजार से अधिक लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाता है। सचिव शाह ने कहा कि राज्य को प्रचुर मात्रा में जल संसाधनों के साथ उपहार दिया गया है, जिसे प्रदूषण मुक्त रखना मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी अपव्यय के बिना प्रदूषित रूप से आपूर्ति किए गए पानी का उपयोग करना चाहिए। सचिव ने कहा कि जल संसाधनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है जो कि लोगों को पानी बचाने के लिए नैतिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। राज्य में पानी से उत्पन्न बीमारियों को खत्म करने के सरकार के संकल्प की पुष्टि की है। उन्होंने धनसर डब्ल्यूएसएस के सभी परिवेशों की तत्काल सफाई के लिए निर्देशित किया, ताकि पानी को किसी भी संभावित प्रदूषण से बचाया जा सके।

कटड़ा में होटल वालों के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव से मुलाकात करके बिना किसी रुकावट के पानी की आपूर्ति की मांग की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को होटल वालों को पर्याप्त जल आपूर्ति प्रदान करने का निर्देश भी देने की बात कही, ताकि तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो।

सचिव ने कटड़ा शहर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश भर के तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में पूजा करने के लिए आते हैं।

इसके अलावा सचिव शाह ने जिले में लटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए पीएचई इंजीनियरों के साथ बैठक भी की थी। उन्हें बताया गया कि 5 करोड़ रुपये की लागत से आठ चल रही सुस्त परियोजनाएं है। यह भी बताया गया कि 7 योजनाएं मार्च 2019 तक पूरी हो जाएगी।

मौके पर मुख्य अभियंता पीएचई जम्मू अशोक गंडोत्रा, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता और पीएचई विभाग के अधिकारी सचिव के साथ थे।

chat bot
आपका साथी