ऊधमपुर की चनैनी तहसील में आतंकियों की तलाश में चला सर्च आपरेशन

-एक व्यक्ति ने मरोठी के दंदल इलाके में चार से पांच संदिग्ध देखने की पुलिस को दी थी जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 07:21 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 07:21 AM (IST)
ऊधमपुर की चनैनी तहसील में आतंकियों की तलाश में चला सर्च आपरेशन
ऊधमपुर की चनैनी तहसील में आतंकियों की तलाश में चला सर्च आपरेशन

-एक व्यक्ति ने मरोठी के दंदल इलाके में चार से पांच संदिग्ध देखने की पुलिस को दी थी जानकारी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर: ऊधमपुर जिले की चनैनी तहसील के मरोठी इलाके में शनिवार को चार से पांच संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि देर शाम तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया था।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक व्यक्ति ने मरोठी के दंदल इलाके में चार से पांच संदिग्ध देखने की जानकारी पुलिस को दी। संदिग्ध देखने के बाद से वह काफी डरा हुआ था। यह सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए लाटी और सुद्धमहादेव थानों के प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस दल और आईटीबीपी और सीआरपीएफ की टीमें को भी रवाना कर दिया गया। इसके बाद पुलिस डीआइजी ऊधमपुर रियासी रेंज सुजित कुमार, एसएसपी ऊधमपुर राजीव पांडेय भी चनैनी पहुंच गए। देर शाम तक पूरे इलाके में जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुद के टमाटर मोड़ इलाके में भी एक नेपाली किशोर द्वारा तीन संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस व सुरक्षाबलों ने वहां पर घंटों तलाशी अभियान चलाया था, हालांकि आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला था।

-------------

संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस समय गुज्जर बक्करवालों के डेरे नीचे आ रहे हैं। बताए गए स्थान पर डेरे ठहरे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरे की जांच भी की गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। एक डेरा वहां से ऊंचाई पर ठहरा है, उसकी भी जांच की जाएगी।

-राजीव पांडेय, एसएसपी ऊधमपुर

chat bot
आपका साथी