घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, गांव में छिपे कई आतंकी: तलाशी अभियान जारी

आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 10:28 AM (IST)
घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, गांव में छिपे कई आतंकी: तलाशी अभियान जारी
घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, गांव में छिपे कई आतंकी: तलाशी अभियान जारी
श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के जवान पुलवामा के कई गांवों में तलाशी ले रहे हैं। इससे पहले रविवार को शोपियां में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। शोपियां में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके अलावा बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। इसके साथ ही बांदीपोरा के जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाया गया तलाशी अभियान लगभग एक सप्ताह बाद समाप्त हो गया। इस अभियान में दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे।

chat bot
आपका साथी