आज छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे 1200 श्रमिक

ोत्र से करीब 1200 के करीब श्रमिकों को बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा। उसके लिए बिश्नाह में स्वास्थ्य विभाग व तहसीलदार की देखरेख में उन सभी की स्क्रीनिग की गई और सभी को टोकन दिए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 05:08 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:08 AM (IST)
आज छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे 1200 श्रमिक
आज छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे 1200 श्रमिक

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : क्षेत्र से करीब 1200 के करीब श्रमिकों को बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा। उसके लिए बिश्नाह में स्वास्थ्य विभाग व तहसीलदार की देखरेख में उन सभी की स्क्रीनिग की गई और सभी को टोकन दिए जा रहे हैं। सभी को यहां से कटड़ा रेलवे स्टेशन तक बस से छोड़ा जाएगा। फिर वे वहां से ट्रेन से छत्तीसगढ़ जाएंगे।

घर वापस जाने के लिए मंगलवार की सुबह से ही सभी श्रमिक बिश्नाह सब्जी मंडी में एकत्रित हो गए थे, जिनको संभालने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की स्क्रीनिंग की। 1200 के करीब इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट और कागजात देखने के बाद ही सभी को मंगलवार रात को ही कटड़ा भेज दिया जाएगा। बुधवार तड़के 4 बजे रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन इन श्रमिकों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी