अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किमी तक सरकारी व निजी स्कूल रहे बंद

संवाद सहयोगी सांबा भारत पाक के बीच उपजे तनाव के कारण सुरक्षा के लिहाज से अंतरराष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 02:24 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किमी तक सरकारी व निजी स्कूल रहे बंद
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किमी तक सरकारी व निजी स्कूल रहे बंद

संवाद सहयोगी, सांबा : भारत पाक के बीच उपजे तनाव के कारण सुरक्षा के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किलोमीटर तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहे। सेना की तरफ से पाक सीमा मे चल रहे आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान गोलाबारी के मद्देनजर प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किलोमीटर के दायरे में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिस कारण वीरवार को सीमा क्षेत्र में जितने भी स्कूल थे वह बंद रहे। स्कूलों में आठवीं सहित अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही थीं, परन्तु ऐसे हालात को देखते हुए परीक्षा स्थगित की गई हैं। वीरवार को भी सीमा पर तनाव जैसी ही स्थिति ही बनी रही। हालांकि लोगों में सुरक्षा को लेकर चिता बनी रही, परन्तु उसके बावजूद भी लोग अपने रूटीन काम करते रहे। जिस तरह से भारत ने इस बार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। पाक का रवैया नरम हुआ है। जिसके बाद सीमा पर लोग भी समझ गए हैं कि पाकिस्तान में भारत के साथ सीधे तौर पर मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है।

सीमावर्ती क्षेत्र की पंचायत मावा की महिला सरपंच अनीता देवी ने कहा कि भले ही लोगों को पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है परन्तु फिर भी वह सीमा पर डटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी