एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं सत्यपाल मलिक

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर के 13वें राज्यपाल सत्यपाल मलिक (72) उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के

By Edited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 01:02 PM (IST)
एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं सत्यपाल मलिक
एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं सत्यपाल मलिक
राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर के 13वें राज्यपाल सत्यपाल मलिक (72) उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के अंतर्गत हिसवाड़ा गांव के एक सामान्य किसान परिवार में पैदा हुए थे। उनका बचपन काफी दिक्कतों में बीता। जब वह महज तीन साल के थे तो उनके पिता बुध ¨सह का देहांत हो गया। उनकी मां जुगनी देवी ने तमाम चुनौतियों से जूझते हुए उन्हें पाला। उन्होंने अपने पड़ोस के गांव ढिकोली से इंटर तक की पढ़ाई की और बीएससी व एलएलबी की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से की। वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने ही मेरठ कॉलेज में छात्रसंघ की नींव डालने के अलावा उसके चुनाव की नियमावली भी तैयार की। उन्होंने दो बार चुनाव की नियमावली बनाई और दो बार मेरठ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। वह 1980 से 1984 और 1986 से 1989 तक राज्यसभा सांसद और 1989 से 1990 तक लोकसभा सांसद रहे। वह 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। वह 21 अप्रैल, 1990 से 10 नवंबर, 1990 तक केंद्रीय पर्यटन एवं संसदीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे। वह मूल रूप से समाजवादी विचारधारा के नेता रहे हैं। वह लोकदल में भी रहे हैं। वह चौधरी चरण ¨सह के बेहद भरोसेमंद साथियों में एक रहे और आपातकाल में जेल में भी रहे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के बाद वह समाजवादी पार्टी और अजित ¨सह के राष्ट्रीय लोकदल में भी रहे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें पहले उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष और उसके बाद किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और वर्ष 2017 में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया था। -----कुछ खास-------- -सत्यपाल मलिक अपने छात्र जीवन में पड़ोसी की साइकिल पर स्कूल जाते थे। -राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद को 1989 के लोकसभा चुनावों में मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़वाने वाले सत्यपाल मलिक ही थे। -विश्वनाथ प्रताप ¨सह की सरकार में जब जार्ज फर्नांडिस कश्मीर मामलों के प्रभारी थे तो सत्यपाल मलिक भी उनके करीबी थे।
chat bot
आपका साथी