Jammu Kashmir : रेड जोन क्षेत्रों में की सैनिटाइजेशन, लोगों से सचेत व जागरुक रहने की अपील

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के साथ घोषित हो रहे रेड जोन व हाॅट स्पाट क्षेत्रों में जम्मू नगर निगम ने रविवार को सैनिटाइजेशन की।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:04 PM (IST)
Jammu Kashmir : रेड जोन क्षेत्रों में की सैनिटाइजेशन, लोगों से सचेत व जागरुक रहने की अपील
Jammu Kashmir : रेड जोन क्षेत्रों में की सैनिटाइजेशन, लोगों से सचेत व जागरुक रहने की अपील

जम्मू , जागरण संवाददाता : कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के साथ घोषित हो रहे रेड जोन व हाॅट स्पाट क्षेत्रों में जम्मू नगर निगम ने रविवार को सैनिटाइजेशन की।

निगम आयुक्त अवनी लवासा के निर्देशों पर निगम की हेल्थ विंग ने शहर के रिहाड़ी, छन्नी हिम्मत, पुराने शहर, तालाब तिल्लो, गोल पुली, उस्ताद मुहल्ले, जानीपुर, सतवारी में विभिन्न मुहल्लों में सैनिटाइजेशन की।

रविवार को रिहाड़ी बोर्ड के नजदीक काेरोना संक्रमण के मामले आने के बाद क्षेत्र में सैनिटइाजेशन करवाई गई। इसके अलावा बाग-ए-बाहू, छन्नी हिम्मत, डिग्याना में भी संक्रमित आने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए टीम को बुलाया गया। क्षेत्र के कॉरपोरेटर स्वयं साथ रहकर मुहल्लों में ऐसे स्थानों पर स्प्रे, फागिंग बगैरा करवा रहे हैं जहां से कोरोना संक्रमण के मरीज निकल रहे हैं। डिग्याना में कॉरपोरेटर द्वारका चौधरी ने निगम की टीम को साथ लेकर मुहल्लों में सैनिटाइजेशन करवाई। रिहाड़ी में अनु बाली टीम के साथ क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम करवा रही हैं। इतना ही नहीं निगम की टीमों ने गाड़ीगढ़ में भी सैनिटाइजेशन का जारी रखा।

कॉरपोरेटर जगदीश कुमार ने वार्ड नंबर 2, पुराने शहर की विभिन्न गलियों में सैनिटाइजेशन करवाई। निगम अधिकारियों का कहना है कि जहां से भी कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं, फौरन वहां टीमें भेज कर सैनिटाइजेशन करवाई जा रही है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, सरकारी इमारतों, सरकारी अस्पतालों समेत जिन इमारतों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, में भी रूटीन में अभियान चलाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर फॉगिंग और स्प्रे के बाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड और एथेनॉल का छिड़काव कर शहर को स्टरलाइज किया जा रहा है।

नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए निगम सक्रिय है। लोगों को भी समझना होगा कि हमें स्वयं जागरुक होना है और दूसरों को भी जागरुक करना है। निगम की टीमें रोजाना सैनिटाइजेशन कर रही हैं। कॉरपाेरेटर भी जनता के प्रतिनिधि होने के नाते जी-जान से लगे हैं लेकिन बचाव तभी हो पाएगा जब सब अपनी जिम्मेवारी समझेंगे। लिहाजा सतर्क रहें। जरूरी हो, तभी घर से निकलें। कुछ कॉरपोरेटरों गौरव चोपड़ा, अमित कुमार, शाम बस्स्न ने निगम पर आरोप लगाए हैं कि निगम पर्याप्त सैनिटाइजेशन नहीं करवा रहा। पहले जब कोरोना संक्रमण कम था तो रोज मुहल्लों में सैनिटाइजेशन करवाई गई। अब मामले बढ़ रहे हैं तो सिर्फ प्रभावित घरों के आसपास तक अभियान सीमित हो गए हैं। अभियान तेज करने की जरूरत है। हर गली-मुहल्ले में सैनिटाइजेशन करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी