बंधुरख, रायपुर में कचरा निस्तारण प्लांट बनाएगा निगम

जागरण संवाददाता जम्मू नगर निगम जम्मू की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी ने शहर के बंधु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 06:00 AM (IST)
बंधुरख, रायपुर में कचरा निस्तारण प्लांट बनाएगा निगम
बंधुरख, रायपुर में कचरा निस्तारण प्लांट बनाएगा निगम

जागरण संवाददाता, जम्मू : नगर निगम जम्मू की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी ने शहर के बंधुरख व रायपुर सतवारी का दौरा कर कचरा प्रबंधन के बारे में चर्चा की। कमेटी ने यहां खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण रोकने की दिशा में बढ़ते हुए यहां ट्रांसपोर्ट यार्ड व कचरा निस्तारण प्लांट लगाने पर जोर दिया।

मंगलवार को कमेटी के चेयरमैन बलदेव ¨सह बलोरिया की अध्यक्षता में कमेटी सदस्यों ने निगम के अधिकारियों के साथ बंधुरख व रायपुर सतवारी क्षेत्र में पहुंच कर निगम की जमीन देखी। बलोरिया ने कहा कि निगम शहर का कचरा करीब 21 किलोमीटर दूर कोट भलवाल में डालता है। यह निगम के लिए काफी खर्चे वाली प्रक्रिया है। जम्मू शहर के साथ लगते रायपुर सतवारी व बंधुरख में निगम के पास करीब 75-75 कनाल भूमि है। इस पर मौजूदा समय में अतिक्रमण हो रहा है। ऐसे में हम योजना बना रहे हैं कि इस भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाकर, यहां ट्रांसपोर्ट यार्ड व कचरा निस्तारण प्लांट लगाया जाए। इसके लिए अधिकारियों को भूमि की निशानदेही करके अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर निगम अधिकारियों हेल्थ आफिसर डॉ. मोहम्मद सलीम खान, ट्रांसपोर्ट अधिकारी तलत महमूद व कमेटी के सदस्य नरेंद्र ¨सह, सोबत अली, तीर्थ कौर आदि मौजूद थे। सभी सदस्यों व अधिकारियों ने यहां कचरा निस्तारण के लिए पर्याप्त प्रबंध करने पर सहमति जताई।

गौरतलब है कि जम्मू शहर से प्रतिदिन करीब 400 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। पहले इस कचरे को तवी नदी किनारे भगवती नगर में ठिकाने लगाया जाता था। वर्षो तक यहां प्रदर्शन, लोगों का रोष रहा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब कोट भलवाल में कचरा ठिकाने लगाया जा रहा है। काफी दूर होने के चलते इससे निगम को भी काफी खर्च उठाना पड़ता है। इसी कारण निगम कचरा निस्तारण के लिए और विकल्प भी तलाश रहा है।

वहीं बलोरिया ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। इसमें बलोरिया ने कैप्टन केहर ¨सह, परमजीत ¨सह, रंजीत ¨सह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की वायु सेना को पाक में किए गए हवाई हमले को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस हमले को करके मोदी जी ने अपने संकल्प को पूरा किया है। अब देश के लोग पाक पर बड़ी कार्रवाई के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही देखने को मिलेगी।

chat bot
आपका साथी