रायपुर सतवारी में 50 से ज्यादा लोगों के लिए सैंपल

रायपुर सतवारी में 50 से अधिक लोगों के लिए सैंपलह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:34 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:34 AM (IST)
रायपुर सतवारी में 50 से ज्यादा लोगों के लिए सैंपल
रायपुर सतवारी में 50 से ज्यादा लोगों के लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, जम्मू : रायपुर सतवारी में एक ही परिवार के आठ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग अब उन सभी लोगों की तलाश कर रहा है, जो इस परिवार के संपर्क में आए है। अभी तक विभाग ने क्षेत्र के 50 के करीब लोगों के सैंपल लिए है और आने वाले दिनों में भी यह मुहिम जारी रहेगी। ये मामले सामने आने के बाद जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने बीती शाम पूरे गांव को रेड जोन घोषित कर दिया था। वह देर रात स्वयं भी क्षेत्र में गई और वहां की गई व्यवस्था की समीक्षा की। इस बीच प्रशासन ने रायपुर सतवारी को जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है और वीरवार को क्षेत्र से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई और न ही कोई भीतर दाखिल होने दिया गया।

डिगियाना के प्रीत नगर में बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए थे जिनमें से रायपुर सतवारी का यह परिवार संक्रमित पाया गया। वीरवार को विभाग की मोबाइल वैन क्षेत्र में गई और उन सभी लोगों के सैंपल लिए गए जो पिछले कुछ समय में इस परिवार के संपर्क में आए थे। विभागीय टीम ने आज ऐसे करीब 50 लोगों के सैंपल लिए।

chat bot
आपका साथी