सांबा के 242 प्रत्याशियों का कल तय होगा भाग्य

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगनना की तारीख नजद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 08:09 PM (IST)
सांबा के 242 प्रत्याशियों का कल तय होगा भाग्य
सांबा के 242 प्रत्याशियों का कल तय होगा भाग्य

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगनना की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही हैं। शनिवार यानी 20 अक्टूबर को निकाय चुनाव की मतगनना का होगी और चुनाव परिणाम घोषित होगा। इसमें जिला की चार नगरपालिकाओं से भाग्य आजमा रहे 242 प्रत्याशियों में से 56 प्रत्याशियों के सिर जीत का ताज सजेगा। प्रत्याशियों की जीत के बाद ही शहर की सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा।

जिला मुख्यालय में नगरपालिका सांबा, विजयपुर, रामगढ़ और बड़ी ब्राह्मणा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतों की गणना होगी और विजेता प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। जिला सांबा में तीसरे चरण में निकाय चुनाव का मतदान हुआ था। निकाय चुनाव में 56 वार्डो से भाजपा, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी व निर्दलीय सहित कुल 242 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनके पक्ष में 31,774 में से 25 हजार 953 मतदाताओं ने मतदान किया था।

chat bot
आपका साथी