सैलून मालिक ने ही दी थी नशे की खुराक

आरएसपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में यह स्पष्ट हो गया है कि युवक को नशे की खेप सैलून मालिक ने ही दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:42 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:42 AM (IST)
सैलून मालिक ने ही दी थी नशे की खुराक
सैलून मालिक ने ही दी थी नशे की खुराक

जागरण संवाददाता, जम्मू : आरएसपुरा के वार्ड नंबर छह में नशे के ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में अब तक की तहकीकात से यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक अखिल कुमार को सैलून मालिक साहिल पंडित ने ही नशे की खुराक दी थी। साहिल ने अपना जुर्म कबूल किया है। अब सैलून से जुड़े अन्य नशा तस्करों की तलाश की जा रही है।

बताया जाता है कि मूल रूप से पंजाब का रहने वाला अखिल कुमार आरएसपुरा में अपने मामा के यहां रह कर कुछ काम करता था। एसडीपीओ आरएसपुरा शब्बीर खान ने बताया कि सैलून मालिक साहिल पंडित से उसकी दोस्ती थी। वह अक्सर सैलून पर आकर नशा किया करता था। शनिवार को भी साहिल ने ही अखिल को नशे की खेप उपलब्ध करवाई थी। सैलून मालिक को नशीले पदार्थ कौन उपलब्ध करवाता रहा है, इसकी पड़ताल चल रही है। जल्द ही कुछ और लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि वह नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें।

chat bot
आपका साथी