शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान, महबूबा से मुलाकात

बीते चार साल में सलमान खान द्वारा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर में आने का यह तीसरा अवसर है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 12:45 PM (IST)
शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान, महबूबा से मुलाकात
शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान, महबूबा से मुलाकात

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सोमवार को अपनी आगामी फिल्म रेस-3 की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे। श्रीनगर पहुंचने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कश्मीर में बालीवुड को शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा आने को प्रेरित करने के उपायों पर चर्चा हुई। हालांकि, अधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री और सलमान की मुलाकात की पुष्टि नहीं हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सलमान खान सीधे गुपकार रोड स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। इसके बाद वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए सोनमर्ग रवाना हो गए। सोनमर्ग में सलमान पर रेस-3 के विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया जाना है। यह शूटिंग दो दिन चलेगी। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित रेस-3 भी एक्शन थ्रिलर है। इसे रमेश एस तुरानी और सलमान द्वारा संयुक्त रूप निíमत की जा रही है।

बीते चार साल में सलमान खान द्वारा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर में आने का यह तीसरा अवसर है। इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने पहलगाम व सोनमर्ग में बजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए दो माह बिताए थे। वर्ष 2016 में उन्होंने ट्यूबालाइट के कई हिस्सों से कश्मीर में ही फिल्माना था, लेकिन आतंकी बुरहान की मौत के बाद वादी में पैदा हालात को देखते हुए उन्होंने कश्मीर घाटी के बजाय लद्दाख प्रांत में शूटिंग की थी।

chat bot
आपका साथी