मेले की तिथि नजदीक आते ही गोरिया मठ पर उमड़ने लगी संगत

संवाद सहयोगी रामगढ़ ऐतिहासिक स्थल सिद्ध गोरिया मठ स्वांखा में आयोजित होने वाले वार्षिक मेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:32 AM (IST)
मेले की तिथि नजदीक आते ही गोरिया मठ पर उमड़ने लगी संगत
मेले की तिथि नजदीक आते ही गोरिया मठ पर उमड़ने लगी संगत

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : ऐतिहासिक स्थल सिद्ध गोरिया मठ स्वांखा में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की तिथि नजदीक आने के साथ ही हर तरफ रौनक दिखने लगी है। हर रविवार और वीरवार को सिद्ध गोरिया मठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने-जाने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी मठ पर पहुंच कर रौनक को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

अगले माह 16 जून को सिद्ध गोरिया वार्षिक साप्ताहिक मेले का शुभारंभ होगा। उससे पहले 13 जून को जय बाबा भैरो नाथ वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा। सिद्ध गोरिया वार्षिक मेले के आयोजन को लेकर मठ प्रबंधन तथा सेवादार सदस्य अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। सिद्ध गोरिया मठ के महंत पीर गिरधारी नाथ की देखरेख में सिद्ध गोरिया वार्षिक मेले की तैयारियां परवान चढ़ रही हैं। उधर, मठ पर आने वाले हजारों श्रद्धालु सिद्ध गोरिया समाधि स्थल पर पहुंच कर दर्शन करने का पुण्य कमा रहे हैं। रविवार को मठ पर आए बाबा के श्रद्धालु प्रदीप सलारिया, सुनील कुमार, सन्नी शर्मा, दीपक कुमार, सोम राज व अन्य ने कहा कि अगले माह सिद्ध गोरिया वार्षिक ऐतिहासिक मेले से पूर्व उनकी यही श्रद्धा रहती है कि रविवार और वीरवार के दिन मठ पर पहुंच कर दर्शन किए जाएं और पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने का पुण्य कमाया जाए। मेले से पूर्व मठ प्रबंधन द्वारा पवित्र सरोवर की सफाई के काम को भी प्राथमिकता दी जाती है। वर्तमान दिनों में बाबा के पवित्र सरोवर के पुराने पानी की निकासी कर साफ पानी की सप्लाई जारी रखकर सरोवर को भरा जा रहा है। बाबा सिद्ध गोरिया वार्षिक मेले को लेकर जहां मठ प्रबंधन में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं बाबा के श्रद्धालु भी मेले में शिरकत करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। हर तरफ बाजार और मठ क्षेत्र की सजावट का काम जोरों पर जारी है। उधर, अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाबा चमलियाल दरगाह जीरो लाइन दगछन्नी में वार्षिक मेले का आयोजन भी अगले माह 27 जून को किया जा रहा है। चमलियाल मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और दरगाह प्रबंधन पूरी निष्ठा सेवा का सुबूत दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी