फर्जी ज्योतिषियों पर कार्रवाई करें राज्यपाल : रोहित शास्त्री

जागरण संवाददाता, जम्मू : श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोि

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 01:43 PM (IST)
फर्जी ज्योतिषियों पर कार्रवाई करें राज्यपाल : रोहित शास्त्री
फर्जी ज्योतिषियों पर कार्रवाई करें राज्यपाल : रोहित शास्त्री
जागरण संवाददाता, जम्मू : श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र शुभ-अशुभ काल निरूपण करता है। समस्त परीक्षणों से पूर्व आयु निर्धारण आवश्यक है। ज्योतिष शास्त्र में मुहूर्त को पांचवां वेद और मनुष्य का तीसरा नेत्र कहा गया है। इसलिए मनुष्य यदि इसका उपयोग करे तो अपने जीवन को भयमुक्त और सुखमय बना सकता है। जीवन में परेशानियां कभी भी आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती हैं। आम जीवन में आने वाले इन परेशानियों के दस्तक के बाद लोग इससे उभरने के लिए ज्योतिषियों की शरण लेते हैं। लेकिन व्यावसायिक माहौल वाले इस समय में फर्जी ज्योतिषियों की भरमार है। ये लोगों की परेशानियों का फायदा उठाकर लोगों का फायदा उठाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने राज्यपाल एनएन वोहरा से फर्जी ज्योतिषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाखंडी ज्योतिषियों ने ज्योतिष शास्त्र को अंधविश्वास बना दिया। ज्योतिष तंत्र-मंत्र के विषय में अंधविश्वास फैलाने का काम आज सारे देश में खूब फलफूल रहा है। ज्योतिष वर्तमान समय में व्यवसाय बन गया है। फर्जी ज्योतिषी समाज का दोहन कर रहे हैं। शास्त्र लोक कल्याण के लिए होता है लेकिन वर्तमान समय में कुछ लोगों ने इसको अपना व्यवसाय बना लिया है। इस व्यवसाय में लोगों को ग्रहों की चाल से भयभीत कर उनका फायदा उठाते हैं और उन्हे भयभीत करते हैं। आम लोगों को अपने आसपास ऐसे मुखौटेदार ज्योतिषियों से बचना चाहिए।
chat bot
आपका साथी