आरएसपुरा में भी सड़कें सूनी, बाजारों में सन्नाटा

वीकेंड लॉकडाउन के चलते शनिवार को मेडिकल स्टोर सब्जी फल दूध-दही की दुकानों को छोड़कर आरएसपुरा बाजार बंद रहा। उपजिला आरएसपुरा की ज्यादातर सड़कें सुनसान रहीं और बहुत कम लोग ही आवाजाही करते दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:23 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 08:23 AM (IST)
आरएसपुरा में भी सड़कें सूनी, बाजारों में सन्नाटा
आरएसपुरा में भी सड़कें सूनी, बाजारों में सन्नाटा

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : वीकेंड लॉकडाउन के चलते शनिवार को मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल, दूध-दही की दुकानों को छोड़कर आरएसपुरा बाजार बंद रहा। उपजिला आरएसपुरा की ज्यादातर सड़कें सुनसान रहीं और बहुत कम लोग ही आवाजाही करते दिखे। इस दौरान जो बेवजह सड़कों पर निकल आए थे, उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की। शनिवार की सुबह लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की और फिर खुद को घरों में बंद कर लिया। आरएसपुरा में भी कोरोना के कई मामले आ चुके हैं। ऐसे में लोग खुद को सुरक्षित रखने को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं। इसलिए लोग ज्यादातर लोग खुद ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। थाना प्रभारी जयपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के लॉकडाउन के निर्देश का सख्ती के साथ आरएसपुरा में पालन किया जा रहा है। यदि कोई वेवजह बाहर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी