पाइप लीकेज के कारण मार्ग हुआ खतरनाक

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : गांव कोठे शेख से दरसोंपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर सेरीकल्चर विभाग की न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:27 AM (IST)
पाइप लीकेज के कारण मार्ग हुआ खतरनाक
पाइप लीकेज के कारण मार्ग हुआ खतरनाक

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : गांव कोठे शेख से दरसोंपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर सेरीकल्चर विभाग की नर्सरी के पास पाइप लीकेज के कारण मार्ग पर जलजमाव हो रहा है। फिसलन बढने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी कुंदन शर्मा, संजीव गुप्ता, रणजीत सिंह, सुजीत कुमार, अजीत सिंह आदि ने कहा कि इस मार्ग के पास रिग रोड बनाने का काम चल रहा है, जिसके चलते हर रोज मार्ग से निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं। इस वजह से जमीन के नीचे दबे पाइप फट गए हैं। इससे मार्ग पर पानी लीक होता रहता है। पानी जमने से सड़क पर फिसलन हो गई है। इतना ही नहीं पाइप फटने से कई घरों में दूषित पानी भी पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों को लीकेज ठीक करने के लिए कहा गया, मगर अभी तक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इसी तरह रामलाल गिरधारी लाल, प्रेम कुमार, सुनील कुमार आदि का कहना है कि मार्ग पर फिसलन के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को मार्ग से गुजरने में परेशानी होती है। कई बार बाइक सवार फिसल कर गिर चुके हैं इसके बावजूद अभी तक समस्या को सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इसके चलते पीएचई विभाग के प्रति लोगों में रोष है। लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या को नहीं सुलझाया गया तो जम्मू-आरएस पुरा मुख्य सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी