सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने मागों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी विजयपुर वेतन विसंगतियों को दूर करने और अपनी मागों को लेकर सेवानिवृत्त पु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:43 AM (IST)
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने मागों को लेकर किया प्रदर्शन
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने मागों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, विजयपुर : वेतन विसंगतियों को दूर करने और अपनी मागों को लेकर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल जेएंडके रिटायर्ड पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर फोरम के जिला प्रधान रघुवीर सिंह की अगुआई में हुआ।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राज्य में सातवा वेतन आयोग लागू हो गया है पर उन्हें अब तक वर्ष 1996 में लागू हुए पाचवें वेतन आयोग का लाभ ही मिल रहा है। इस मौके पर फोरम के जिला प्रधान रघुवीर सिंह ने राज्यपाल और केंद्र से अपील करते हुए कहा कि सेना की तरह ही सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को भी निशुल्क स्वास्थ्य सेवा, मेडिकल बिलों का भुगतान, कैशलेस हेल्थ पॉलिसी और उनके बच्चों को पुलिस की नौकरियों में आरक्षण देने की माग को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि अगर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार नकद राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की माग को भी पूरा किया जाए।

chat bot
आपका साथी