प्रतिबंधित कैप्सूलों की तस्करी करता एक काबू, आरोपित से चार सौ कैप्सूल बरामद

पकड़े गए व्यक्ति के पास से चार सौ कैप्सूल बरामद हुए। दोमाना थाने में युवक के विरुद्ध मामले को दर्ज कर लिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 06:43 PM (IST)
प्रतिबंधित कैप्सूलों की तस्करी करता एक काबू, आरोपित से चार सौ कैप्सूल बरामद
प्रतिबंधित कैप्सूलों की तस्करी करता एक काबू, आरोपित से चार सौ कैप्सूल बरामद

जम्मू, जागरण संवाददाता। दोमाना थानांर्गत उदय वाला इलाके में पुलिस कर्मियों ने एक युवक को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से चार सौ कैप्सूल बरामद हुए। दोमाना थाने में युवक के विरुद्ध मामले को दर्ज कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान कुलदीप राज निवासी उदयवाला के रूप में हुई।

मादक तस्करी की पुख्ता सूचना पर पुलिस कर्मियों ने उदय वाला इलाके में नाका लगाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। नाके पर रुकने की बजाए वह मौके से भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने युवक का पीछा कर उसे कुछ दूरी से दबोच लिया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पैकेट बरामद हुआ।

पैकेट को खोला तो उसमें चार सौ कैप्सूल पड़े थे। युवक को पूछताछ के लिए सीधे थाने में ले जाया गया। पैकेट के अंदर से चार सौ कैप्सूल बरामद हुए। उससे पूछताछ की जा रही है कि नशे की इस खेप को वह कहा से लेकर आया है और किसे सौंपने के लिए जा रहा था। इस मामले में कुछ और लोगों का नाम सामने आया है, जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

chat bot
आपका साथी