कल भी पाक ने की थी गोलीबारी लेकिन जवाबी कार्रवाई के तुरंत बाद ही हो गया शांत

दो दिनों तक पाकिस्‍तान की ओर से भारी गोलीबारी होने के बाद रविवार रात सीमा पर थोड़ी शांति रही।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 10:32 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 10:32 AM (IST)
कल भी पाक ने की थी गोलीबारी लेकिन जवाबी कार्रवाई के तुरंत बाद ही हो गया शांत
कल भी पाक ने की थी गोलीबारी लेकिन जवाबी कार्रवाई के तुरंत बाद ही हो गया शांत

जम्‍मू (आइएएनएस)। रविवार रात भी पाकिस्‍तान ने जैसे ही सीमा पर स्‍थित भारतीय ठिकानों पर फायरिंग शुरू की वैसे ही भारतीय सेनासक्रिय हो गयी और जवाब में गोले दागने शुरू कर दिए जिसके बाद पाक ने फायरिंग रोक दी। इसके बाद पूरी रात राहत में बीती।  

पुलिस ने बताया, ‘दो दिनों बाद दोनों देशों की सीमा पर शांति थी।‘ उन्‍होंने आगे कहा, पाकिस्‍तान आर्मी ने सीमा नियंत्रण रेखा पर रात में शाहपुर, मंजाकोट और मेंढर सेक्‍टर में भारतीय ठिकानों पर फायरिंग की लेकिन हमारी सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद वे रुक गए।

पिछले दो दिनों में एलओसी और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाक द्वारा सीजफायर उल्‍लंघन में 6 स्‍थानीय नागरिकों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी। इस बीच जम्‍मू कश्‍मीर ने जम्‍मू के नजदीकी इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: सरहद पर भारी गोलाबारी, जवानों ने पाकिस्तान के दस रेंजर मौत की नींद सुलाए

chat bot
आपका साथी