रतले पावर प्रोजेक्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा : जितेंद्र

प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) के चेयरमैन एके सिंह से बैठक के बाद यह जानकारी दी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि रतले पावर प्रोजेक्ट बनने से किश्तवाड़ जिले में ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर आसपास के इलाकों को बिजली सप्लाई करना संभव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:14 AM (IST)
रतले पावर प्रोजेक्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा : जितेंद्र
रतले पावर प्रोजेक्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा : जितेंद्र

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में छह साल से अधिक समय से बंद पड़े 850 मेगावाट के रतले पनबिजली परियोजना का निर्माण जल्द शुरू होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) के चेयरमैन एके सिंह से बैठक के बाद यह जानकारी दी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि रतले पावर प्रोजेक्ट बनने से किश्तवाड़ जिले में ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर आसपास के इलाकों को बिजली सप्लाई करना संभव होगा।

उन्होंने कहा कि रतले पावर प्रोजेक्ट से पहले किश्तवाड़ में पकलदुल व कीरू पावर प्रोजेक्ट के निर्माण पर भी कार्य चल रहा है। ऐसे में जम्मू कश्मीर में यह पावर प्रोजेक्ट पूरा होने से बिजली उत्पादन में बेहतरी से उद्योग के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। पूरी कोशिश की जा रही है कि जम्मू कश्मीर में उद्योग में बड़े पैमाने पर निवेश से आर्थिक मजबूती आए।

रतले पावर प्रोजेक्ट का निर्माण वर्ष 2013 में शुरू हुआ था। चिनाब नदी पर बन रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर उस समय की जम्मू कश्मीर सरकार व निर्माण कर रही कंपनी में विवाद पैदा हो गया था, जिस कारण यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था। अब डॉ. जितेंद्र सिंह के बिजली मंत्रालय से यह मामला उठाने के बाद इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करवाने की दिशा में कार्रवाई हुई है। इस सिलसिले में एनएचपीसी व जम्मू कश्मीर सरकार के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी