राशन डीलर से मारपीट पर भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी आरएसपुरा गांव रंगपुर सिद्दड़ व मोटे गांव को राशन सप्लाई करने वाले राशन डीलर से सोमवार को कुछ लोगों ने मारपीट की व गांव रंगपुर में स्थित राशन डिपो पर ताला जड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 08:37 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 08:37 AM (IST)
राशन डीलर से मारपीट पर भड़के ग्रामीण
राशन डीलर से मारपीट पर भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा: गांव रंगपुर सिद्दड़ व मोटे गांव को राशन सप्लाई करने वाले राशन डीलर से सोमवार को कुछ लोगों ने मारपीट की व गांव रंगपुर में स्थित राशन डिपो पर ताला जड़ दिया। उस समय राशन डीलर कर्ण सिंह राशन की दुकान में लोगों को राशन दे रहे थे। उनके साथ मारपीट से वहां राशन लेने पहुंचे लोग भड़क गए। उन्होंने राशन डीलर से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जबकि तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए। इसको लेकर लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने पहले तहसीलदार कार्यालय, तहसील सप्लाई अधिकारी कार्यालय व बाद में एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए राशन डीलर पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि राशन डीलर कर्ण सिंह पर हमला करने वाला पुराना राशन डीलर व उसका बेटा व परिवार के लोग हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग नहीं चाहते कि कर्ण सिंह गांव वासियों को राशन दे, लेकिन दोनों गांवों के लोग कर्ण सिंह से ही राशन लेना चाहते हैं। इसको लेकर रविवार को भी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी पूरी बात को सुना जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी