अंतर कॉलेज पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता: रामनगर, रियासी, कठुआ कॉलेज ने कबड्डी मुकाबले जीते

आज के मुकाबलों में अनिल शर्मा अजय धीरज अंकुश केशव सिंह अमनदीप सिंह हरप्रीत सिंह और गगन कुमार खेल अधिकारी थे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 05:19 PM (IST)
अंतर कॉलेज पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता: रामनगर, रियासी, कठुआ कॉलेज ने कबड्डी मुकाबले जीते
अंतर कॉलेज पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता: रामनगर, रियासी, कठुआ कॉलेज ने कबड्डी मुकाबले जीते

जम्मू, जागरण संवाददाता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामनगर, रियासी और कठुआ ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात देकर अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बनाई। जम्मू यूनिवर्सिटी के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. दाउद इकबाल की देखरेख में प्रतियोगिता के मुकाबले हो रहे हैं। उन्होंने सोमवार सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलवाई।

जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल में सोमवार को अंतर कॉलेज कबड्डी के पुरुष वर्ग में तीन मुकाबले खेले गए। इनमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामनगर ने त्रिकुटा डिग्री कॉलेज को 38-20 के तहत 18 अंकों से परास्त किया। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रियासी ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज थन्नामंडी को 48-20 के अंतर्गत 28 अंकों और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने जीसीईटी जम्मू को एकतरफा मुकाबले में 50-25 के तहत 25 अंकों से करारी शिकस्त दी।

आज के मुकाबलों में अनिल शर्मा, अजय, धीरज, अंकुश, केशव सिंह, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गगन कुमार खेल अधिकारी थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर डॉ. मुकेश शर्मा, बलबीर चिब, मुहम्मद तनवीर, राज कुमार बख्शी और रविश वैद भी मौजूद थे।

मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हीरानगर बनाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज किश्तवाड़, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महानपुर बनाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भद्रवाह, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मिश्रीवाला बनाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सांबा, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलावर बनाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खौड़ और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धरमाड़ी बनाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज डोडा के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी