जम्मू में 14 जून को वर्चुअल रैली संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, भाजपा तैयारियों में जुटी

करीब एक महीने तक जारी रहने वाली इस मुहिम के तहत दूसरी डिजीटल रैली 21 जून को ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र व तीसरी डिजीटल रैली कश्मीर में 28 जून को होगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 01:46 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 03:39 PM (IST)
जम्मू में 14 जून को वर्चुअल रैली संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, भाजपा तैयारियों में जुटी
जम्मू में 14 जून को वर्चुअल रैली संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, भाजपा तैयारियों में जुटी

जम्मू, राज्य ब्यूरो। मोदी सरकार-2 का एक साल पूरा होने पर भाजपा के डिजीटल संपर्क अभियान के तहत 14 जून को जम्मू-कश्मीर में पहली डिजीटल रैली का रक्षामंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह वर्चअुल रैली संबोधित करेंगे। वर्चअुल रैली में राजनाथ सिंह डिजीटल रैली में भाजपा के फेसबुक पेज, माेबाइल, अन्य डिजीटल माध्यमों से पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित कर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों व भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस रैली को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से जिला स्तर पर मुहिम शुरू हो चुकी है।

प्रदेश भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को कोविड की रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों, आदि में छोटे छोटे समूह बनाकर इस रैली में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। यह समूह हर हाल में 25 से कम होना चाहिए। इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए अपने अपने इलाकों में पार्टी नेता सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना की अध्यक्षता वाली बैठक में डिजीटल रैली को कामयाब बनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन महामंत्री अशोक कौल व पार्टी के अन्य कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान रैना ने कहा कि कोरोना की रोकथाम संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए रैली को कामयाब बनाने पर दिया। उन्होंने बताया कि रैली को कामयाब बनाने के लिए जिला इकाईयों के साथ आॅडियो, वीडियो ब्रिज के माध्यम से बैठकों का दौरा जारी है।

करीब एक महीने तक जारी रहने वाली इस मुहिम के तहत दूसरी डिजीटल रैली 21 जून को ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र व तीसरी डिजीटल रैली कश्मीर में 28 जून को होगी।

chat bot
आपका साथी