Jammu Kashmir: बारिश व बर्फबारी ने फिर कराया ठंड का एहसास, जम्मू-श्रीनगर हाइवे एक तरफा खुला

भूस्खलन के कारण पिछले दो दिन से बंद पड़ा जम्मू-श्रीनगर हाइवे आज वीरवार सुबह एक तरफा खोल दिया गया। फिलहाल श्रीनगर से जम्मू की आेर वाहनों की अनुमति दी गइ है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 12:57 PM (IST)
Jammu Kashmir: बारिश व बर्फबारी ने फिर कराया ठंड का एहसास, जम्मू-श्रीनगर हाइवे एक तरफा खुला
Jammu Kashmir: बारिश व बर्फबारी ने फिर कराया ठंड का एहसास, जम्मू-श्रीनगर हाइवे एक तरफा खुला

जम्मू, जागरण संवाददाता : पिछले कुछ दिनों से सामान्य से अधिक चल रहे तापमान के बाद बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश आैर हल्की बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का दवाब बनने लगा था। बारिश के साथ-साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि तो उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है। यह मौसम 8 मार्च तक इसी तरह बनाे रहने की संभावना है। 

बढ़ती गर्मी के बीच लोग स्वेटर, जैकेट पैक करने लगे थे लेकिन मौसम ने जिस तरह करवट बदली है, उसे देखते हुए फिर से गर्म कपड़े निकालने लिए हैं। शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय के माैसम विशेषज्ञ डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का दवाब बढ़ने लगा है। उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गइ है। अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।

इससे अधिकतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने यह चेतावनी भी दी है कि अगले तीन दिनों में मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। जम्मू में वीरवार को पहले पहर से कई स्थनों पर बारिश हुई। उसके बाद बारिश थम गई कुछ देर के लिए सूर्य देव के दर्शन भी हुए लेकिन जल्दी ही बादलों ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। 

जम्मू-श्रीनगर हाइवे एक तरफा खुला

भूस्खलन के कारण पिछले दो दिन से बंद पड़ा जम्मू-श्रीनगर हाइवे आज वीरवार सुबह एक तरफा खोल दिया गया। फिलहाल श्रीनगर से जम्मू की आेर वाहनों की अनुमति दी गइ है। दोपहर एक बजे के बाद जम्मू से श्रीनगर के लिए वाहन छोड़े जाएंगे।ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर अभी उन्हीं वाहनों को उतरने की इजाजत दी गइ है जो पिछले दो दिनों से हाइवे पर फंसे हुए थे। अगले आदेश तक फिलहाल एकतरफा यातायात एकतरफा ही रहेगा। अगले 48 घंटों के दौरान बारिश और हिमपात का भी अनुमान है। इसीलिए मौसम खराब होने तक जल्द से जल्द वाहनों को निकालने की कोशिश रहेगी।गत मंगलवार को रामबन के पीड़ा इलाके में बड़े भूस्खलन के बाद हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गइ थी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जो हाइवे के चौड़ीकरण का काम कर रही है, के कर्मचारियों ने मशीनों की मदद से मलवे को हटाकर आज सुबह हाइवे को वाहनों के लिए खोल दिया।

chat bot
आपका साथी