Jammu: कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के चलते चार घंटे बाधित रहा रेल यातायात

डीटीएम ने बताया कि प्रदर्शन के कारण किसी भी रेलगाड़ी को रद नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को सिर्फ हाबड़ा एक्सप्रेस ही रद रही लेकिन यह प्रदर्शन की वजह से नहीं हुआ बल्कि इसे पहले ही रद किया गया था।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 05:41 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 05:58 AM (IST)
Jammu: कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के चलते चार घंटे बाधित रहा रेल यातायात
सर्वोदय एक्सप्रेस को कठुआ रेलवे स्टेशन और संबलपुर-जम्मू एक्सप्रेस को विजयपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

जागरण संवाददाता, जम्मू : कृषि कानूनों को रद करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वीरवार को देशभर में दोपहर में बारह बजे से चार बजे तक चार घंटे का ट्रेनों का चक्काजाम किया गया।

जम्मू में भी विभिन्न किसान संगठनों ने इसका समर्थन किया। इसके चलते उन्होंने भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया, जिससे करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। चार घंटे बाद जब प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटे, तो उसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के आने-जाने को सिलसिला शुरू हो पाया। वीरवार को दोपहर में 12 बजते ही जम्मू रेलवे स्टेशन के आउटर में कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी करते हुए किसान संगठनों से जुड़े लोग छन्नी हिम्मत रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।

शाम चार बजे तक वे केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक पर ही प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। किसानों के प्रदर्शन के चलते जम्मू आने वाली मालवा एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली और कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रदर्शन के दौरान पठानकोट कैंट से निकल चुकी थी, इसे बाड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सर्वोदय एक्सप्रेस को कठुआ रेलवे स्टेशन और संबलपुर-जम्मू एक्सप्रेस को विजयपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

ये सभी रेलगाड़ियां दोपहर में 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच इन रेलवे स्टेशनों पर रुकी रहीं। जम्मू से रवाना होने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर के दो बजे की बजाय शाम 16:20 बजे रवाना हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस कटड़ा रेलवे स्टेशन में करीब तीन घंटे देरी से पहुंची। प्रदर्शन के कारण नहीं रद की गई कोई रेलगाड़ी डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर (डीटीएम) जम्मू सुधीर ¨सह ने बताया कि प्रदर्शन समाप्त होते ही सुरक्षा संबंधित प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन फंसी हुई रेलगाड़ियों को शीघ्र चला दिया गया। डीटीएम ने बताया कि प्रदर्शन के कारण किसी भी रेलगाड़ी को रद नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को सिर्फ हाबड़ा एक्सप्रेस ही रद रही, लेकिन यह प्रदर्शन की वजह से नहीं हुआ, बल्कि इसे पहले ही रद किया गया था।

चार घंटे ट्रेने रोके जाने से परेशान हुए यात्री : वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्ली से कटड़ा आ रही लॉ की छात्रा छाया सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आई है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से उनकी रेलगाड़ी को बाड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टशेन पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारी उन्हें कह रहे हैं कि कटड़ा जाने के लिए वह निजी टैक्सी करके जा सकती हैं। रेलवे उन्हें कटड़ा पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। कानून के तहत रेलवे की जिम्मेदारी है कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाए। इसी तरह अन्य यात्री भी अपने परिवार के साथ प्लेटफार्म पर ही बैठे नजर आए।

chat bot
आपका साथी