आरोपित सैन्यकर्मी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश

जागरण संवाददाता जम्मू विजयपुर में विश्वविद्यालय की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर उससे चलती कार में दुष्कर्म का प्रयास मारपीट और उसकी बाजू पर ब्लेड से अपना नाम गोदने वाला आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 08:39 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 08:39 AM (IST)
आरोपित सैन्यकर्मी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश
आरोपित सैन्यकर्मी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश

जागरण संवाददाता, जम्मू : विजयपुर में विश्वविद्यालय की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर उससे चलती कार में दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट और उसकी बाजू पर ब्लेड से अपना नाम गोदने वाला आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सेना में तैनात आरोपित राजन खड़ियाल उर्फ राहू के हीरानगर के मढ़ीन इलाके में स्थित उसके घर पर पुलिस ने रविवार को दबिश दी। घटना के बाद से ही आरोपित अपनी कार के साथ फरार है।

विजयपुर के एसएचओ राकेश बांबा का कहना है कि राजन के बारे में जबलपुर स्थित सैन्य यूनिट में घटना को लेकर जानकारी दे दी गई है। यूनिट के आला अधिकारियों और संबंधित पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट और रास्ता रोकने को लेकर मामला दर्ज होने की शिकायत की गई है। आरोपित की अभी छुट्टियां बची हैं। पुलिस ने आरोपित के घर के अलावा उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस का दावा है कि आरोपित कठुआ और उसके आसपास के इलाके में ही छिपा है। उसकी कॉल डिटेल पर नजर है। उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं है।

पुलिस ने रविवार को एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती छात्रा के बयान दर्ज किए। अपने बयान में छात्रा ने कहा है कि आरोपित पहले भी छेड़छाड़ करता था। उसने उसके घरवालों से शिकायत भी की थी, लेकिन उसके घरवालों ने यह कहकर मामले को रफादफा कर दिया कि आगे से ऐसा कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे।

एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उसके विभिन्न टेस्ट लिए। एसएचओ राकेश बांबा का कहना है कि अभी डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं आई है, जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ और भी संगीन मामले दर्ज हो सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी