वीमेन क्रिकेट लीग अंडर-23 टी-20 : जम्मू-कश्मीर की लगातार चौथी हार, पुडुचेरी 10 रन से जीता

जम्मू-कश्मीर की महिला टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। पुडुचरी की टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 10 रन से मात देकर शानदार जीत हासिल की।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:59 PM (IST)
वीमेन क्रिकेट लीग अंडर-23 टी-20 : जम्मू-कश्मीर की लगातार चौथी हार, पुडुचेरी 10 रन से जीता
वीमेन क्रिकेट लीग अंडर-23 टी-20 : जम्मू-कश्मीर की लगातार चौथी हार, पुडुचेरी 10 रन से जीता

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू-कश्मीर की महिला टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। पुडुचरी की टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 10 रन से मात देकर शानदार जीत हासिल की। जम्मू-कश्मीर अब तक अपने पहले चारों मुकाबले हार चुकी है। जम्मू कश्मीर के अभी तीन मुकाबले शेष हैं लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वह प्रतियोगिता से करीब-करीब बाहर हो चुकी है।

राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में शनिवार वीमेन क्रिकेट लीग अंडर-23 टी-20 लीग का चौथा मुकाबला खेला गया। पुडुचेरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 113 रन बनाए। संध्या ने 59 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। मौसमी ने नाबाद 18 और रीबीका ने नाबाद 10 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज बिस्माह हसन और सादिया वानी ने एक-एक विकेट हासिल किए जबकि दो बल्लेबाज को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया।

जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इकरा रसूल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। सोनिका ने 21, नादिया चौधरी ने 17 और बिस्माह हसन ने 13 रन बनाए।

पुडुचेरी की ओर से गेंदबाज खुशबू वर्मा और मौसमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। पायल, सौंदर्य और जानकी ने भी एक-एक विकेट हासिल की।

जम्मू-कश्मीर का अगला मुकाबला 21 जनवरी को ओडिशा की टीम से होगा। अभी तक चारों मुकाबलों में हार के कारण जम्मू-कश्मीर की टीम अंक तालिका में खाता खोलने में नाकाम रही है।

chat bot
आपका साथी