पीएससी के चेयरमैन व सदस्यों को लेनी होगी शपथ

जम्मू कश्मीर के पब्लिक सर्विस कमीशन (पीएससी) के चेयरमैन और सदस्यों को कार्यभार संभालने से पहले पद और गोपनीयता की शपथ लेनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:12 AM (IST)
पीएससी के चेयरमैन व सदस्यों को लेनी होगी शपथ
पीएससी के चेयरमैन व सदस्यों को लेनी होगी शपथ

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर के पब्लिक सर्विस कमीशन (पीएससी) के चेयरमैन और सदस्यों को कार्यभार संभालने से पहले पद और गोपनीयता की शपथ लेनी होगी।

उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के आदेश के अनुसार पीएससी के चेयरमैन को उपराज्यपाल या उनकी तरफ से नियुक्त व्यक्ति शपथ दिलाएंगे।  पीएससी के सदस्य भी शपथ लेंगे। उनको शपथ कमीशन के चेयरमैन या उनकी तरफ से नियुक्त अधिकारी दिलाएंगे। कुछ दिन पहले आइएएस अधिकारी बीआर शर्मा को कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

उपराज्यपाल प्रशासन ने पांच मई को पूर्व आइएएस अधिकारी बीआर शर्मा को जम्मू कश्मीर की पब्लिक सर्विस कमीशन का नया चेयरमैन नियुक्त किया था लेकिन कुछ ही घंटों में आदेश पर रोक लग गई थी। बीआर शर्मा को अक्टूबर 2019 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। शर्मा को 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत होने से पहले 21 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का 30 अप्रैल 2022 तक बतौर चेयरमैन फिर से तैनात करने के आदेश दिए थे। कुछ दिन पहले शर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। अब सरकार की तरफ कमीशन के सदस्य भी बनाए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी