नहर की जल्द सफाई की मांग पर प्रदर्शन

सिंचाई के लिए जल्द नहर की सफाई कराने की मांग को लेकर पृस्वीपुर के लोगों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:30 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:22 AM (IST)
नहर की जल्द सफाई की मांग पर प्रदर्शन
नहर की जल्द सफाई की मांग पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मीरा साहिब : नहर की जल्द सफाई करवाने की मांग पर शुक्रवार को पृथ्वीपुर के लोगों ने सिचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब सिंचाई का वक्त आ गया है। सफाई में देरी उनकी फसल पर भारी पड़ सकती है।

प्रदर्शन कर रहे कुलवीर सिंह, जगदीश राज, सुखदेव राज, दीपक शर्मा, रतनलाल, रमेश कुमार, पूरन चंद और राजकुमार आदि ने कहा कि कोटली मियां फतेह से मेहमूदपुर गांव तक सुआ नंबर 9 माइनर नहर से ही उन्हें सिचाई के लिए पानी मिलता है। इस नहर की कई साल से सफाई नहीं हुई है। इस बार मुख्य नहर की सफाई के दौरान सुआ नंबर नौ माइनर नहर की भी सफाई करवाई जाए, ताकि उन्हें नहरी पानी हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। लोगों ने कहा कि नहर की सफाई का काम मार्च में ही शुरू होना चाहिए ताकि बैसाखी से पहले जब नहर में पानी छोड़ा जाए तो मुख्य नहर के साथ-साथ माइनर नहर की सफाई का काम मुकम्मल हो चुका हो। मगर ऐसा कुछ दिख नहीं रहा। नहर गंदगी से लबालब भरी हुई है। मगर सफाई का काम शुरू नहीं किया जा रहा, जिसके चलते किसानों में विभाग के प्रति रोष है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नहर की साफ-सफाई का काम शुरू होना चाहिए। अगर अगर जल्द ही सफाई का काम नहीं लगा तो किसान मुख्य सड़क को बंद कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर गांव के लोग प्रदर्शन में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी